Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 13:38
यांगून : म्यांमार में मंगलवार को खराब मौसम की वजह से एक विमान पहाड़ी से टकरा गया और उसमें आग लग गई। इस घटना में विमान में सवार एक बच्चे और सड़क पर जा रहे एक साइकिल सवार की मौत हो गई। विमान में कुल 71 यात्री सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार निजी विमानन कम्पनी, एयर बागान का एफ-100 विमान कोहरे की वजह से शेन राज्य स्थित हेहो हवाई अड्डे के नजदीक आपात स्थिति में एक खेत में उतरा। विमान के दोनों पायलट घायल हो गए।
यंगून से हेहो आ रहे इस विमान में 63 यात्री सवार थे, जिनमें 51 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार हेहो हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर सुबह नौ बजे के करीब विमान आपात स्थिति में उतर रहा था, इसी दौरान पहाड़ी से टकराने के कारण उसमें आग लग गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 13:38