म्यांमार में सांप्रदायिक हिंसा में 43 की मौत

म्यांमार में सांप्रदायिक हिंसा में 43 की मौत

यांगून : मध्य म्यांमार में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इस हिंसा में 1,300 से ज्यादा मकान और अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। दैनिक ‘न्यू लाइट आफ म्यामां’ की रिपोर्ट के अनुसार बौद्धों और मुसलमानों के बीच हिंसा के सिलसिले में अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के चलते 11,376 लोग बेघरबार हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 15 शहरों से सांप्रदायिक हिंसा की 163 घटनाएं होने की खबर मिली है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हिंसा में अभी तक 40 लोगों की मौत होने की खबर थी। तीन और घायलों के दम तोड़ देने के बाद यह संख्या बढ़कर 43 हो गई है। राष्ट्रपति थिन सिन के गुरूवार को दिए इस बयान के बाद कि हिंसा की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी , हालात कुछ शांत हुए हैं। राष्ट्रपति ने हिंसा के लिए अवसरवादी और धार्मिक कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 11:52

comments powered by Disqus