म्यामां में बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

म्यामां में बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

यंगून : म्यामां के सरकारी मीडिया ने कहा है कि यंगून से मंडाले जा रही एक बस के पुल से फिसलने की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और एक अमेरिकी नागरिक सहित 16 लोग घायल हो गए।

सरकारी अखबारों ने रविवार को खबर दी कि कल बस का टायर फटने की वजह से यह दुर्घटना हुई। टायर फटने के बाद बस फिसली और पुल से नीचे नदी में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि बस में 27 लोग सवार थे। यंगून स्थित अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि की है कि घायलों में एक अमेरिकी भी है।

इस राजमार्ग पर अकसर दुर्घटनाएं होती हैं क्योंकि यहां कई गहरे मोड़ हैं तथा लोग तेजी से और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 13:59

comments powered by Disqus