Last Updated: Friday, May 4, 2012, 12:12
यांगून : म्यामां के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा बलों और विद्रोही संगठन के बीच झड़प में बड़ी संख्या में विद्रोही मारे गए हैं, जबकि दो जवानों की भी मौत हुई है।
सरकार के मुखपत्र ‘द न्यू लाइट ऑफ म्यामां’ के मुताबिक बीते 27 अप्रैल से चल रही लड़ाई में काचिन इंडिपेंडेंट आर्मी (केआईए) के 29 सदस्य मारे गए हैं। इसके साथ ही दो सैनिकों की मौत हो गई और 12 जवान घायल हो गए। तीन अधिकारियों के भी घायल होने की खबर है।
केआईए के प्रवक्ता ने फिलहाल सरकार के इस दावे की पुष्टि अथवा इससे इंकार भी नहीं किया है। इस संगठन ने कल कहा था कि सैनिकों की ओर से उत्तरी शहर लायजा से उस पर बड़े हमले की आशंका है क्योंकि वहां 2000 से अधिक सैनिक तैनात किए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 17:42