Last Updated: Friday, October 26, 2012, 16:39
सितवे : म्यामां के पश्चिमी प्रांत रखाइन में हाल के दिनों में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 100 से भी अधिक हो चुकी है और सरकार ने हिंसा भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रखाइन प्रांत के प्रवक्ता विन मायेंग ने कहा कि रविवार को शुरू हुई हिंसा में 112 लोगों की हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 10 बच्चों समेत 72 लोगों के घायल होने की खबर है।
इससे पहले शुक्रवार को सरकारी अखबार ‘म्यामां अहलीन’ में राष्ट्रपति थेन सीन के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, सेना, पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ सहयोग कर फिर से शांति बहाल करने का प्रयास करेंगे और दंगा भड़काने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बयान में कहा गया है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय म्यामां में हो रहे लोकतांत्रिक बदलाव पर करीब से नजर रख रहा है और ऐसी अशांति से देश की छवि पर धब्बा लग सकता है।
म्यामां में बौद्ध रखाइन और मुस्लिम रोहिंग्या समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा भड़की हुई है और कई गांवों को भी जला दिया गया है। सरकार का कहना है कि बुधवार से अबतक 1948 घरों और आठ धार्मिक भवनों को नष्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जून में इस प्रांत में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 90 लोगों की हत्या हो गई और तीन हजार से अधिक घरों को नष्ट कर दिया गया। तब से लगभग 75 हजार लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 16:39