यमन: अलकायदा की बारूदी सुरंगों से 73 की मौत

यमन: अलकायदा की बारूदी सुरंगों से 73 की मौत

सना : यमन के अधिकारियों ने कहा कि अल-कायदा आतंकियों ने भागने से पहले दक्षिणी इलाकों में जो बारूदी सुरंगे बिछाई थीं, उनसे पिछले हफ्ते 73 नागरिक मारे गए।

अबयान प्रांत की राजधानी जिंजिबार के सरकारी कार्यालय के अनुसार अभियंताओं की टीमों ने दक्षिणी शहर जार और शहर के आसपास से लगभग तीन हजार बारूदी सुरंगों को हटाया है।

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने दो महीने के संघर्ष के बाद इस इलाके को अल-कायदा से मुक्त कराया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 18:48

comments powered by Disqus