Last Updated: Monday, May 7, 2012, 09:46
आदेन : यमन में दो सैन्य ठिकानों पर अल कायदा के एक संदिग्ध ने गोलीबारी कर 20 सैनिकों को मार दिया। इससे एक दिन पहले ही हवाई हमले में अल कायदा के एक वांछित उग्रवादी को मारा गया था।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि जिंजिबार के पास सैन्य चौकी पर हमला किया गया, जिसमें चार अधिकारी मारे गये।
यमन में वर्ष 2000 में अमेरिकी पोत यूएसएस कोल पर धमाके के लिये वांछित अल कायदा नेता फहद अल कुसो कल ही एक हवाई हमले में मारा गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 15:16