Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 03:50
सना: अब्द-रब्बू मंसूर हादी को यमन का नया राष्ट्रपति चुना गया है। हादी के पक्ष में 66 लाख लोगों ने मतदान किया है। यह जानकारी चुनाव एवं जनमत संग्रह पर देश की सर्वोच्च समिति ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चुनाव में अकेले उम्मीदवार हादी यमन की अंतरिम सरकार का अगले दो वर्षो तक नेतृत्व करेंगे।
नए राष्ट्रपति ने अपने अंतरिम शासन के दौरान राजनीतिक सुधारों का वादा किया है। हादी ने कहा है कि पदभार ग्रहण करने के बाद वह देश के सभी राजनीतिक गुटों के साथ संवाद शुरू करेंगे।
हादी ने अरब प्रायद्वीप में आतंकवादी संगठन अलकायदा के धड़े के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का भी वादा किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 09:20