यमन के नेता अमेरिकी एजेंट: अलकायदा - Zee News हिंदी

यमन के नेता अमेरिकी एजेंट: अलकायदा

 

सना : अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ने यमन के नये राष्ट्रपति को अमेरिका का एजेंट और देशद्रोही बताया है। जवाहिरी ने जनता को संबोधित करते हुए 17 मिनट के एक आडियो टेप में राष्ट्रपति आबेद रब्बो मंसूर हादी को यह कहकर आड़े हाथों लिया कि वह निर्वासित नेता अली अब्दुल्ला सालेह के ‘भ्रष्ट शासन’ के दौरान उपराष्ट्रपति के पद पर बने रहे।

 

हादी ने अमेरिका समर्थित सत्ता हस्तांतरण के तहत इस साल की शुरूआत में सालेह से राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था। अमेरिका ने इस उम्मीद से सत्ता हस्तांतरण में मदद की थी कि इससे यमन में अल कायदा के खिलाफ अभियान में तेजी आयेगी ।

 

अल जवाहिरी ने टेप में कहा ‘ अमेरिका का एक एजेंट गया और दूसरा आ गया ।’यह टेप उस दिन आया है जब यमन की सेना ने घोषणा की कि अलकायदा के खिलाफ अभियान में अमेरिकी सेना प्रत्यक्ष रूप से उसकी मदद कर रही है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 16:30

comments powered by Disqus