‘यमन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण’

‘यमन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण’

वॉशिंगटन : भारत, चीन, रूस और ब्रिटेन सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने यमन के लिए सहयोग का वादा किया है और इन देशों के साथ निकट समन्वय आगामी वर्षों में महत्वपूर्ण होगा। यह बात व्हाइट हाउस के आतंकवाद विरोधी एक शीर्ष अधिकारी ने कही है।

गृह सुरक्षा एवं आतंकवाद निरोधक प्रमुख के सहायक जॉन ब्रेनन ने कहा, ‘ब्रिटेन, जर्मनी, चीन, रूस, भारत, यूरोपीय संघ और संयुक्त अरब अमीरात सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने सहयोग का वादा है। सउदी अरब ने 3.25 अरब डॉलर की पेशकश की है।’ विदेश संबंध परिषद् को संबोधित करते हुए ब्रेनन ने कहा, ‘आगामी वर्षों में अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ निकट सहयोग महत्वपूर्ण होगा।’

उन्होंने कहा, ‘यमन के नागरिकों के लिए हिंसा एक दर्दनाक हकीकत है । पिछले हफ्ते सेना में हुए संघर्ष में हमने इसे एक बार फिर देखा और जार में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में कई दर्जन निर्दोष यमनी नागरिक मारे गए।’ यमन धरती के सबसे गरीब देशों में शामिल है और पिछले वर्ष की क्रांति के बाद स्थितियां और जटिल हो गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:49

comments powered by Disqus