Last Updated: Friday, April 6, 2012, 03:09
सना: यमन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि देश के दक्षिणी भागों में पिछले दो दिन में हुए संषर्घ में अलकायदा से जुड़े 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।
मंत्रालय ने यह बयान जारी किया। सरकारी सेना देश के दक्षिण में स्थित आबयान और लाहज प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर रही है।
गौरतलब है कि यमन में वर्षों से जारी राजनीतिक अस्थितरता का फायदा उठा कर अलकायदा और कई अन्य आतंकी संगठन यहां के दक्षिणी भागों में डेरा जमाए बैठे हैं। इससे पहले पिछले कुछ दिनों में 50 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिली थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 08:40