Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 02:54
साना: यमन के दक्षिण लाहिज प्रांत में सेना और अल कायदा से जुड़े आतंकियों के बीच गोलीबारी में 40 लोग मारे गए ।
हमले से जाहिर हुआ है कि देश में साल भर से जारी संघर्ष से हुई राजनीतिक और सुरक्षा बदहाली का फायदा अल कायदा ने उठाया है और दक्षिण के बड़े हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है ।
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि झड़प में सेना ने दक्षिणी लाहज प्रांत के अल मलाह शहर स्थित शिविर पर हमला कर दिया । यह शहर अल कायदा के मजबूत गढ अबियान प्रांत के करीब है । हमले में 17 सैनिक और 11 अन्य लापता हो गये जिनके मारे जाने की आशंका है। एक अधिकारी ने कहा कि 12 आतंकी भी मारे गए ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 08:29