Last Updated: Friday, August 3, 2012, 11:56
सना : चार दिन पहले यमन में अगवा हुए इतालवी राजनयिक को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सना स्थित इतालवी दूतावास के नजदीक से रविवार को राजनयिक का अपहरण हुआ था। उन्हें गुरुवार रात मुक्त कर दिया गया। उन्हें मारिब प्रांत में बंधक बनाकर रखा गया था।
प्रांतीय गवर्नर सुल्तान अल-अराडा ने बताया कि राजनयिक को मुक्त कराने के लिए भारी फिरौती देनी पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 11:56