यमन में अलकायदा के 37 आतंकी ढेर - Zee News हिंदी

यमन में अलकायदा के 37 आतंकी ढेर

 

अदन : यमन के दक्षिणी भाग में स्थित जिंनजिबर में सेना ने अलकायदा के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आज तेज कर दिया और कबाइली सूत्रों का कहना है कि दो दिन के हमलों में 37 आतंकवादियों की मौत हुई है।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि अलकायदा के संदिग्ध लड़ाकों ने ताजा हमलों के जवाब में कल रात दक्षिणपूर्वी यमन में एक गैस पाइपलाइन को बम से उडा दिया।

 

यमन शहर के रहने वाले व्यक्ति ने कहा, हम अदन में जिनजिबर में गोलीबारी की आवाज सुन सकते हैं। जिनजिबर में सूत्रों से सीधे बात नहीं कर सका क्योंकि टेलीफोन लाइनें काट दी गई हैं लेकिन इस शहर से लौटे कबाइली सूत्र ने कहा कि कल से 21 आतंकवादियों की मौत हुई है। एक अन्य कबाइली सूत्र ने कहा कि तटीय शाकरा क्षेत्र में अलकायदा के ठिकानों पर आज हुए हवाई हमले में 10 आतंकवादियों की मौत हुई।

 

एक सू़त्र ने कहा कि लोदर के बाहरी क्षेत्र में एक अन्य हमले में छह आतंकवादी मारे गये।
यमनी बलों ने शनिवार को जिनजिबार में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ अभियान शुरू किया था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 20:42

comments powered by Disqus