Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 12:19
अदन : दक्षिण पूर्वी यमन में शनिवार को यमन की राजधानी सना से कुछ दूरी पर स्थित हदरामोत में राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाकर किए गए एक कार बम धमाके में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दक्षिण स्थित हदरामोत में जहां देश के नए राष्ट्रपति अब्द रब्बु मंसूर हादी शपथ ग्रहण कर रहे थे उसी स्थान पर कार में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। इस धमाके में वहां मौजूद कम से कम 26 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने का आशंका जताई गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 19:22