यमन में हिंसा का दौर जारी - Zee News हिंदी

यमन में हिंसा का दौर जारी




सना : यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुला सालेह के समर्थकों ने गुरुवार को राजधानी सना में कम से कम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद सालेह के पद छोड़ने संबंधी समझौते पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

 

सादे लिबास में सालेह समर्थक बंदूकधारियों ने यह हत्याएं तब की जब हजारों प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शनों के लिए जमा हुए थे। यह विरोध प्रदर्शन सालेह और उनके परिजनों को छूट दिए जाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले एक समझौते के खिलाफ थे।

 

सना के चेंज स्क्वायर के पास स्थापित किए गए एक अस्पताल के चिकित्सक ने कहा, चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में 27 लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों पर जिन बंदूकधारियों ने गोलीबारी की उन्हें सालेह का ठग कहा गया।

 

गौरतलब है कि सालेह के 33 साल की सत्ता के खिलाफ पिछले दस महीने से जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सालेह और उनके परिजनों को दी गई छूट संबंधी समझौते के खिलाफ विशाल प्रदर्शनों का आह्वान किया है।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, November 24, 2011, 18:13

comments powered by Disqus