Last Updated: Monday, May 21, 2012, 11:40
सना : शक्तिशाली विस्फोटक लगाये एक सैनिक ने आज सना में एक बटालियन के बीच खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 96 सैनिकों की मौत हो गयी और करीब 300 अन्य घायल हो गये। फरवरी में राष्ट्रपति अब्द्राबुह मंसूर हादी के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह सबसे अधिक घातक हमला है। हादी ने देश में अलकायदा के खिलाफ लडाई का संकल्प लिया था।
चिकित्साकर्मियों ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध के साथ बताया कि घायलों का सना के सात अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मारे गये और घायल सभी सैनिक हैं। विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी गूंज दूर दूर तक सुनायी दी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर और दक्षिणी यमन के एकीकरण की 22 वीं सालगिरह की परेड के लिये पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के भतीजे की कमान वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल के कर्मी रिहर्सल कर रहे थे तभी अज्ञात हमलावर ने उनके बीच खुद को उड़ा लिया।
यमन के रक्षा मंत्री मोहम्मद नासर अहमद विस्फोट के समय मौजूद थे लेकिन वे बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सना के साबीन चौराहे पर हुए विस्फोट स्थल के पास मारे गये लोगों के अंग बिखरे पडे हैं। इसी चौराहे पर यमन की सरकार अक्सर परेड आयोजित करती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 18:40