यिंगलुक शिनावात्रा ने कहा 'नमस्ते इंडिया' - Zee News हिंदी

यिंगलुक शिनावात्रा ने कहा 'नमस्ते इंडिया'



 

नई दिल्ली : देश के 63वें गणतंत्र दिवस परेड के बाद राष्ट्रपति भवन में अतिथियों के सम्मान में आयोजित भोज में मुख्य अतिथि थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा आकर्षण का केंद्र रहीं। शिनावात्रा ने वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन 'नमस्ते इंडिया' से किया।

 

राष्ट्रपति भवन के शानदार एवं सुसज्जित मुगल गरडस में करीब 1000 अतिथियों के लिए आयोजित भोज में शामिल होने के लिए शिनावात्रा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के साथ उपस्थित हुईं। पाटील (77) के लिए भी यह दिन खास था क्योंकि राष्ट्रपति भवन में उनके द्वारा आयोजित होना वाला यह अंतिम भोज हो सकता है।  मुगल गर्डन में राष्ट्र गान की धुन बजने के बाद पाटील शिनावात्रा के साथ अपने मेहमानों को शुभकामनाएं देना शुरू किया। शुभकामना और परिचय के क्रम में पाटील और शिनावात्रा के व्यक्तित्व का अंतर साफ दिख रहा था लेकिन उस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।

 

44वर्षीया शिनावात्रा पाटील से करीब तीस साल छोटी हैं।  शिनावात्रा जो अपनी खास शैली और संस्कृति के लिए जानी जाती हैं, वह पिछले पांच दशकों में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि बनने वाली किसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। इसके पहले क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय वर्ष 1961 में गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में भारत आई थीं।

 

सूर्य की किरणों से प्रकाशमान राष्ट्रपति भवन के खुले घासयुक्त परिसर में बड़ी संख्या में राजनयिक, वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत की हस्तियां और पत्रकार उपस्थित थे। प्रांगण में बनाए गए एक शामियाने में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण कौर, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग बैठे थे।   इस बार के भोज में केंद्रीय मंत्रियों की संख्या कम रही। भोज में शामिल होने वाले केंद्रीय मंत्रियों में प्रणब मुखर्जी, एके एंटनी और शरद पवार ही दिखाई दिए।  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 00:13

comments powered by Disqus