Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 20:34
कम्पाला : युगांडा में एक कार और गैस टैंकर में टक्कर से आग लगने के कारण कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस प्रवक्ता इबन सेनकुम्बी ने आज बताया कि राजधानी कम्पाला के बाहरी इलाके में शनिवार को एक यात्री कार गैस टैंकर से टकरा गई जिससे दोनों में आग लग गयी।
मरने वालों में ज्यादातर यात्री मोटरसाइकिल सवार हैं जो टक्कर के बाद टैंकर से गैस निकालने की कोशिश कर रहे थे।
बुरी तरह झुलसे लोगों को कम्पाला के मुख्य रेफरल अस्पताल में भेज दिया गया है। एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता के अनुसार कम से कम 20 लोग बुरी तरह जले हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 20:34