युद्ध संबंधित वीडियो की जांच करेगा श्रीलंका

युद्ध संबंधित वीडियो की जांच करेगा श्रीलंका

कोलंबो: श्रीलंका, तमिल विद्रोहियों एवं सेना के बीच हुए युद्ध के आखिरी चरण के एक विवादास्पद वीडियो की जांच करेगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्रिटिश टेलीविजन केंद्र द्वारा जारी `किलिग फील्ड्स` नामक इस वीडियो में सेना द्वारा निहत्थे विद्रोहियों की हत्या करते हुए दिखाया गया है। श्रीलंका में शनिवार को गृह युद्ध की समाप्ति का चौथा साल है। भले ही इस युद्ध में विद्रोहियों की हार हुई हो, लेकिन सरकार पर तब से युद्ध के आखिरी चरण के दौरान मानवाधिकारों के हनन के आरोप लग रहे हैं।

श्रीलंका सरकार के वक्तव्य के मुताबिक, यूरोपीय संघ में श्रीलंका के मिशन प्रमुख, पी.एम. अमजा ने जांच प्रक्रिया में मदद के लिए ब्रिटिश चैनल से असली वीडियो उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। अमजा ने चैनल पर वीडियो के सम्बंध में गलतफहमी पैदा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन के 12 वर्षीय बेटे की हत्या की बात का भी खंडन किया है।

सरकार के वक्तव्य के मुताबिक, लिट्टे आतंकवादियों का कोई साधारण संगठन नहीं था, बल्कि इसके सभी सदस्यों के पास साइनाइड की गोली होती थी ताकि पकड़े जाने के बाद वह उसे खा कर आत्महत्या कर सकें। वक्तव्य के मुताबिक, यह निर्दयी आतंकवादियों का संगठन था जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम एवं गर्भवती महिलाओं का आत्मघाती हमलावर के रूप में इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकता था। श्रीलंका सरकार का कहना है कि युद्ध के बाद लिट्टे के 594 बाल सैनिकों सहित लगभग 12,000 पूर्व सैनिकों के पुर्नवास के प्रयास किए गए हैं जो `शांतिपूर्ण और सम्मानित जीवन` जी रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 13:37

comments powered by Disqus