यू ट्यूब आज से एक दशक के लिए बंद!

यू ट्यूब आज से एक दशक के लिए बंद!

यू ट्यूब आज से एक दशक के लिए बंद!वाशिंगटन : ‘अप्रैल फूल’ बनाने की योजना के तहत यू ट्यूब ने घोषणा कर दी कि वह पूरे एक दशक के लिए साइट बंद करने जा रहा है और यह साइट सर्वश्रेष्ठ वीडियो तलाशने के लिए आठ साल तक चली एक प्रतियोगिता का हिस्सा मात्र थी।

यू ट्यूब के प्रतिनिधियों ने अपने होमपेज पर पोस्ट किए गए लगभग साढ़े तीन मिनट के वीडियो में कहा, ‘‘अब विजेता को चुनने का वक्त आ गया है।’’ यूट्यूब की ओर से जारी किया गया संदेश बहुत सरल था- वीडियो साझा करने वाली दुनिया की सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट आज दिन के अंत में बंद हो जाएगी ताकि इतने वर्षों में इस पर आए इतने सारे वीडियोज की समीक्षा की जा सके। सर्वश्रेष्ठ वीडियो की घोषणा वर्ष 2023 में की जाएगी।

‘प्रतियोगिता निदेशक’ के रूप में नामित टिप लिस्टन ने कहा, ‘‘हम अंत के नजदीक हैं। आज मध्यरात्रि के बाद से यूट्यूब डॉट कॉम और प्रविष्टियां नहीं लेगा। आठ बेहतरीन वर्षों के बाद अब समय आ गया है कि हमारी साइट पर अब तक अपलोड किए गए सभी वीडियोज की समीक्षा की जाए और विजेता के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाए।’’ यूट्यूब के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी सालार कामानगर ने कहा, ‘‘हमने वर्ष 2005 में यू ट्यूब एक सीधे-सादे लक्ष्य के लिए शुरू किया था। वह लक्ष्य था दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वीडियो चुनना।’’ यूट्यूब के आकलन के अनुसार इसपर हर मिनट सत्तर घंटों से भी ज्यादा समय तक चलने वाले वीडियो अपलोड किए गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 08:47

comments powered by Disqus