यूएई मलाला के लिए भेजेगा हवाई एम्बुलेंस

यूएई मलाला के लिए भेजेगा हवाई एम्बुलेंस

यूएई मलाला के लिए भेजेगा हवाई एम्बुलेंस इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार ने तालिबान के हमले का शिकार हुई मलाला यूसुफजई को इलाज के लिए विदेश भेजे जाने की सूरत में हवाई एम्बुलेंस भेजने की योजना बनायी है।

बालिका शिक्षा के लिए आवाज बुलंद करने वाली 14 वर्षीय मलाला को तालिबान ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के राजदूत जमील अहमद खान ने पाकिस्तान के जियो टीवी को रविवार को बताया कि विमान में साथ जाने वाले चालक दल के सदस्यों तथा छह डाक्टरों के लिए वीजा आदि को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

खान ने बताया कि मलाला के दुबई और अबु धाबी के तीन अस्पतालों में इलाज के प्रबंध किए गए हैं।

पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि लड़की को विदेश भेजने का कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन हवाई एम्बुलेंस आपात योजना का एक हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 16:53

comments powered by Disqus