Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 11:17
दुबई : प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय प्रवासियों से जुड़े विभिन्न धर्मो के लोगों के लिए अंतिम संस्कार केंद्र अगले वर्ष तक खोले जाने की घोषणा की है। मंत्री ने शारजाह के बाहरी इलाके का दौरा किया । इस दौरान प्रवासी भारतीयों के लिए भारतीय समुदाय कल्याण कोष में इस उद्देश्य के वास्ते 74,82,827 रूपये का चेक दिया गया।
इस योजना के तहत हिन्दू, सिख और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए चार गैस शव दाह गृह और मुसलमानों एवं ईसाइयों के लिए कब्रिस्तान तैयार किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए वित्तीय सहयोग का आश्वासन यूएई में भारतीय राजदूत एम के लोकेश के प्रस्ताव पर सामने आया। इंडियन एसोसिएशन शारजाह को इस परियोजना को पूरा करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके लिए 8.3 एकड़ जमीन शारजाह के शासक और शीर्ष परिषद के सदस्य डा. शेख सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासमी ने दान स्वरूप दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 11:17