यूएई में मिला 7,500 साल पुराना मोती

यूएई में मिला 7,500 साल पुराना मोती

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात में पिछले दिनों करीब 7,500 साल पुराना, नवपाषाणकालीन एक मोती पाया गया।
फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च के एक बयान के हवाले से खबर में कहा गया है कि रत्न विशेषज्ञों का मानना है कि अब तक का सर्वाधिक पुराना मोती 3000 ईसा पूर्व का है और यह जापान में पाया गया था।

केंद्र का कहना है कि हाल में संयुक्त अरब अमीरात के उम अल कुवैन अमीरात में मिला मोती कार्बन 14 जांच में 5,500 ईसा पूर्व का पाया गया। केंद्र के अनुसार, यह मोती अरब प्रायद्वीप में और दुनियाभर में ज्ञात मोतियों में सर्वाधिक पुराना है।

यह नयी खोज अरब खाड़ी तथा हिंद महासागर के उत्तरी भाग के पुराने समाज में मोतियों का महत्व बताती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 13:31

comments powered by Disqus