यूएन एचआरसी में होगी सीरिया पर चर्चा

यूएन एचआरसी में होगी सीरिया पर चर्चा

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद शुक्रवार को यहां विशेष सत्र आयोजित करेगी, जिसमें सीरिया की स्थिति व वहां हाल में हुए नरसंहार पर चर्चा होगी। सीरिया के होउला में पिछले शुक्रवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। विपक्षी दलों का कहना था कि ये मौतें सरकारी बलों की गोलीबारी का नतीजा थीं वहीं सीरियाई अधिकारियों ने इसके लिए आतंकवादी व अतिवादी समूहों को दोषी ठहराया था। यह सीरिया पर परिषद का चौथा विशेष सत्र होगा।

कतर, तुर्की, अमेरिका, सऊदी अरब, कुवैत, डेनमार्क व यूरोपीय संघ के राजदूतों ने एक पत्र लिखकर बुधवार को सीरिया पर विशेष सत्र के आयोजन का अनुरोध किया था। पत्र पर परिषद के 21 सदस्य देशों व 30 प्रेक्षक देशों के हस्ताक्षर थे। विशेष सत्र के आयोजन के लिए परिषद के एक-तिहाई या 16 या इससे अधिक सदस्यों की सहमति की आवश्यकता होती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 10:11

comments powered by Disqus