Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 14:23

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि वह सीरिया एवं जलवायु परिवर्तन सहित तमाम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
मून के अनुसार वह राष्ट्रपति ओबामा एवं उनके प्रशासन के साथ अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र के बीच उल्लेखनीय साझेदारी की भावना के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा कि आगे कई चुनौतियां खड़ी हैं। सीरिया में रक्तपात, पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने तथा जलवायु परिवर्तन से पैदा हुई चुनौतियां इनमें शामिल हैं। हमें मजबूत बहुपक्षीय सहयोग की जरूरत है। नाटो महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन ने भी ओबामा को बधाई देते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करते रहने के लिए उत्सुक हैं ताकि तेजी से बदलती दुनिया में नाटो को प्रभावी बनाए रखा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 14:23