Last Updated: Friday, January 27, 2012, 12:05
संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से हाल ही में 16 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख डॉलर बताई गई है। मुख्यालय तक कोकीन पहुंचाने के पीछे मेक्सिको के शरारती तस्करों का हाथ हो सकता है।
संयुक्त राष्ट्र एवं न्यूयॉर्क पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह सुरक्षा एवं बचाव सेवा कर्मियों ने दो संदेहास्पद बैग जब्त किए। यह बरामदगी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मेल सेंटर से की गई। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेर्सिकी ने कहा कि सफेद बैग में किसी का नाम अथवा पता नहीं लिखा था लेकिन इस पर संयुक्त राष्ट्र के नीले निशान की हल्की छाप पायी गई। यह बैग मैक्सिको सिटी से डीएचएल शिपिंग कंपनी के माध्यम से भेजा गया था। इस कंपनी का केन्द्र सिनसिनाटी में है।
नेसिर्की ने बताया, ‘इन बैग में न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही अन्य संयुक्त राष्ट्र के किसी व्यक्ति का नाम अथवा रसीद पायी गई। इन बैगों में कोकीन भरी हुई थी।’ न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने 16 जनवरी को इन बैग को जब्त कर लिया था। इन बैगों को भेजने वाले के बारे में जांच की जा रही है। नेसिर्की ने बताया, ‘औषधि प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) और न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने इन संदिग्ध बैग को बरामद किया और इसमें मिली कोकीन को इन देशों से जुड़े प्राधिकरण को सौंप दिया।’ न्यूयॉर्क पुलिस के प्रवक्ता पॉल ब्राउन ने बताया, ‘इन बैगों में कोई पता नहीं लिखा था, चूंकि डीएचएल ने संयुक्त राष्ट्र के निशान के कारण उन्हें यहां भेज दिया था, इसलिए मेरी समझ से इस बैग को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय भेज दिया गया। अब मुख्यालय इस बात को सुनिश्चित करेगा कि इसे किसके सुपुर्द किया जाना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 17:35