‘यूएन में भारत के रुख से श्रीलंका को झटका’ - Zee News हिंदी

‘यूएन में भारत के रुख से श्रीलंका को झटका’



कोलंबो : श्रीलंका की मीडिया ने मंगलवार को कहा कि भारत ने यह कहकर उनके देश को तगड़ा झटका दिया है कि वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के वर्तमान सत्र में श्रीलंका के खिलाफ अमेरिका द्वारा लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगा।

 

सरकार समर्थक समाचार पत्र द आईलैंड डेली ने अपने एक संपादकीय में कहा कि ऐसा तब हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत सरकार ने स्पष्ट किया था कि वह किसी देश आधार पर परिषद में लाए गए किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेगी।

 

उसने कहा कि हमने सोचा था कि भारत ने इस मुद्दे पर एक सिद्धांत पर आधारित रुख अपनाया है। स्वतंत्र समाचार पत्र डेली मिरर ने लिखा कि भारत के फैसले ने जिनेवा में श्रीलंका के पाक साफ करार दिए जाने में ताजा बाधा डाली है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 15:26

comments powered by Disqus