यूएस कंपनियों को व्यापक पहुंच प्रदान करे भारत : सीनेटर

यूएस कंपनियों को व्यापक पहुंच प्रदान करे भारत : सीनेटर

यूएस कंपनियों को व्यापक पहुंच प्रदान करे भारत : सीनेटर वाशिंगटन : खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका के एक प्रभावशाली सीनेटर ने भारत से कहा है कि वह अपने बाजार में अमेरिकी कंपनियों को व्यापक पहुंच प्रदान करने और बीमा एवं बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने के तौर पर अगले महत्वपूर्ण कदम उठाए।

सीनेटर मार्क वार्नर ने वाशिंगटन स्थित थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज’ (सीएसआईएस) की ओर से आयोजित समारोह में कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा की गति को तेज किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह संधि भारत-अमेरिका संबंध में अगला महत्वपूर्ण कदम होगा। बीते साल वार्नर और नौ अन्य सीनेटर ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखा था कि भारत के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि को जल्द से जल्द किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 08:33

comments powered by Disqus