यूएस कोर्ट में तहव्वुर की याचिका खारिज - Zee News हिंदी

यूएस कोर्ट में तहव्वुर की याचिका खारिज

शिकागो : अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तान में जन्मे कनाडा के नागरिक तहव्वुर राणा की मुंबई और डेनमार्क आतंकी साजिश से संबंधित मामलों में नई सुनवाई की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस बात पर विश्वास करने का कारण नहीं है कि अदालत ने डेविड हेडली के साथ सह आरोपी को लश्कर-ए-तयबा की सहायता के मामले में दोषी ठहराने में गलती की।

 

जिला अदालत ने कहा कि प्रतिवादी यह बताने में नाकामयाब रहा कि अदालत ने गलती की और नई सुनवाई सही है तथा सरकार ने इस मामले में पुख्ता सबूत पेश किए। गत वर्ष जून में तीन सप्ताह की सुनवाई के बाद राणा को प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा को मदद देने का दोषी पाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 09:05

comments powered by Disqus