यूएस: चुनाव के दिन रिकॉर्ड 3 करोड़ 20 लाख ट्वीट

यूएस: चुनाव के दिन रिकॉर्ड 3 करोड़ 20 लाख ट्वीट

यूएस: चुनाव के दिन रिकॉर्ड 3 करोड़ 20 लाख ट्वीटवाशिंगटन : जन अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर ने आज कहा कि अमेरिका में चुनावी दिन कुल तीन करोड़ 20 लाख ट्वीट किये गये जिसमें से दो करोड 30 लाख ट्वीट पहले चुनाव की समाप्ति पर किये गये।

ट्विटर ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के कुछ मिनट बाद ही ‘एट बराक ओबामा के चार और साल’ ट्वीट अब तक का सबसे अधिक रिट्वीट किया गया शब्द बन गया। जब अमेरिकी प्रसारकों ने घोषणा की कि ओबामा दूसरे कार्यकाल के लिये चुनाव जीत रहे हैं तो उस समय तीन लाख 27 हजार 452 ट्वीट प्रति मिनट किये गये।

पूरे चुनावी दिन में दुनिया के भर के ‘ट्विटराती’ (ट्विटर इस्तेमाल करने वाले) चुनाव से जुड़े मुद्दों पर ट्वीट करते रहे। चुनाव के दौरान दोपहर तक औसतन 13 हजार ट्वीट प्रति मिनट किये गये। जिन विषयों पर देशभर में सबसे ज्यादा ट्वीट किये गये उनमें अर्थव्यवस्था (32 प्रतिशत), विदेश नीति (17 प्रतिशत), कर (14 प्रतिशत) उर्जा और पर्यावरण (नौ फीसदी) और शिक्षा 9सात प्रतिशत) रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 18:15

comments powered by Disqus