यूएस ने पाक को 2009 में दिए 2 अरब 80 करोड़ डॉलर

यूएस ने पाक को 2009 में दिए 2 अरब 80 करोड़ डॉलर

वाशिंगटन : अमेरिका ने 2009 में कैरी-लूगर बेरमन विधेयक पारित होने के बाद से असैनिक मदद के रूप में पाकिस्तान को दो अरब 80 करोड डॉलर दिये।

विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, हालांकि चालू वित्त वर्ष के आंकड़े उपलब्ध नहीं है लेकिन अक्तूबर 2009 में कैरी-लूगर बेरमन विधेयक पारित होने के बाद से अमेरिकी सरकार ने असैनिक मदद के रूप में दो अरब 80 करोड़ डॉलर की मदद की जिसमें करीब एक अरब की राशि आपात मानवीय सहायता के रूप में दी गयी। बयान के अनुसार गैर मानवीय असैनिक मदद के रूप में राशि पांच क्षेत्रों उर्जा आर्थिक विकास अशांत इलाकों में स्थिरता शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये दी गयी।

सन् 2011 में अमेरिका ने संघीय प्रशासित कबिलाई इलाके और खबर.पख्तुनख्वा में 210 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण में मदद की तथा पाकिस्तान के निजी क्षेत्र के विकास एवं सामाजिक विकास की पहलों सहित कई कार्यक्रमों को प्रायोजित किया ।

बयान में कहा गया, अमेरिका पाकिस्तान के साथ मजबूत एवं आपसी सम्मान वाले रिश्ते कायम रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। हम द्विपक्षीय अमेरिकी असैनिक मदद को इस रिश्ते का महत्वपूर्ण मानते हैं और हमारा मानना है कि इससे पाकिस्तान को अधिक खुशहाल स्थिर एवं लोकतांत्रिक देश बनने में मदद मिलोगी जो अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के राष्ट्रीय हित में है।

कल जारी बयान में कहा गया है, नाटो आपूर्ति मार्ग के बंद होने पर भी और उनके दोबारा खुलने के बाद भी पाकिस्तान को असैनिक मदद लगातार मिलती रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 18:31

comments powered by Disqus