Last Updated: Monday, March 26, 2012, 04:02
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाक-अमेरिका रिश्तों में ‘ व्यापक पारदर्शिता’ की मांग की और अमेरिका से यह कहकर ड्रोन हमले बंद करने को कहा कि इससे उनके देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है ।
जरदारी ने यह टिप्पणी अफपाक मामलों के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि मार्क ग्रासमैन के साथ ताजिकिस्तान में दुशाम्बे में बैठक के दौरान की । दोनों नेता कल से अफगानिस्तान पर शुरू हो रहे क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान में हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 10:03