Last Updated: Friday, January 4, 2013, 09:50

वाशिंगटन: अमेरिका में कांग्रेस के लिए निर्वाचित पहली हिंदू तुलसी गैबर्ड ने यहां पवित्र भगवद् गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
31 वर्षीय तुलसी को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर ने शपथ दिलाई। वह गीता की शपथ लेने वाली अमेरिकी कांग्रेस सदस्य हैं।
कल शपथ लेने के बाद तुलसी ने कहा कि मैंने भगवद् गीता की अपनी निजी प्रति के साथ शपथ लेने का फैसला किया क्योंकि गीता से मुझे जनसेवक नेता बनने का प्रयास करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी की कई कठिन चुनौतियों के दौरान गीता आंतरिक शांति एवं शक्ति का बड़ा स्रोत रही है। इन चुनौतियों में पश्चिम एशिया संकट के समय मेरी तैनाती भी शामिल है।
तुलसी ने कहा कि मैं बहुनस्ली, बहुसांस्कृतिक और बहुधर्मीय परिवार में पली-बढ़ी हूं। मेरी मां हिंदू हैं और पिता कैथोलिक है। मैंने किशोरावस्था से ही आध्यात्मिकता के सवालों से जूझना शुरू कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 09:50