यूएस में शिखर वार्ता को संबोधित करेंगे पित्रोदा - Zee News हिंदी

यूएस में शिखर वार्ता को संबोधित करेंगे पित्रोदा

 

वाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और भारतीय प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा भारत अमेरिकी व्यापारिक शिखर वार्ता के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। ‘यूएस इंडिया बिजनेस समिट-वेस्ट इन सिलिकन वैली’ का आयोजन यूएस इंडिया बिजनेस कौंसिल (यूएसआईबीसी) फिक्की के साथ मिलकर कर रहा है।

 

आयोजकों ने सोमवार को बताया कि बैठक दोनों देशों के पारस्परिक हितों को मजबूत करने और अहम क्षेत्रों में संबंधों को बढाने का मौका देती है। शिखर वार्ता में विभिन्न वैश्विक संगठनों के प्रमख भी हिस्सा लेंगे।

 

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रोन सोमर्स ने बताया, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें विभिन्न देशों में अब भी कमजोर संकेत दे रही हैं। यह अमेरिका और भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि वे अपनी वाणिज्यिक साझेदारी को मजबूत करें। इसके लिए अनिवार्य है कि व्यापार क्षेत्र इसमें अगुवाई करे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 13:56

comments powered by Disqus