Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 17:17

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने कहा है कि बजट संबंधी कटौती बरकरार रहने की स्थिति में उनका देश अपने रक्षा बजट में 1000 अरब डॉलर तक की कटौती कर सकता है। हैगल ने कहा कि रक्षा बजट में यह कटौती होने का प्रभाव वेतन में बढ़ोतरी रूकने, सैनिकों की संख्या में कमी तथा नवीन शस्त्र कार्यक्रम पर विराम के तौर पर पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘इराक में युद्ध की समाप्ति, अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी तथा आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियानों को लेकर बदलती जरूरतों को देखते हुए सैन्य बल ढांचे पर फिर से विचार करने की जरूरत लगती है।’ हैगल ने कहा कि वह आने वाले महीनों में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ के प्रमुख मार्टिन डिम्पसे के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि सैन्य बलों के उचित आकार को लेकर समझौते तक पहुंचा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 17:17