यूएस रक्षा मंत्री पद की दौर से हेगल बाहर

यूएस रक्षा मंत्री पद की दौर से हेगल बाहर

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए रक्षा मंत्री के रूप में चुक हेगल का चयन किया था, लेकिन सीनेट में हेगल के नाम को मंजरी नहीं मिल पाई। मंजूरी के लिए आवश्यक 60 वोट उन्हें नहीं मिल पाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हेगल के पक्ष में 40-50 वोट पड़े, जो कि बहुमत के लिए जरूरी 60 वोट से कम थे। सीनेट में इस मुद्दे पर अगली बार चर्चा फरवरी के आखिर में होगी।

हेगल के मनोनयन के पक्ष में चार रिपब्लिकन- मैन की सुसान कोलिंस, मिसिसिप्पी के थेड कोक्रेन, अलस्का की लीसा मुर्कोवस्की तथा नेब्रेस्का के माइक जोहांस ने भी वोट दिए। रिपब्लिकन सदस्यों ने रक्षा मंत्री के रूप में हेगल के नाम पर विचार करने के लिए अधिक समय मांगा है। उनका कहना है कि हेगल के नाम को फिलहाल मंजूरी देना जल्दबाजी होगी।

First Published: Friday, February 15, 2013, 19:46

comments powered by Disqus