यूएस राष्ट्रपति चुनाव: रोमनी रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित

यूएस राष्ट्रपति चुनाव: रोमनी रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषित

यूएस राष्ट्रपति चुनाव: रोमनी रिपब्लिकन उम्मीदवार घोषितटैंपा (फ्लोरिडा) : मिट रोमनी को आज आधिकारिक तौर पर 6 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की हरी झंडी मिल गई। उनकी पत्नी ने इस मौके पर वोटरों से भावुक अपील की और कहा, आप मिट पर भरोसा कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के यहां जारी सम्मेलन में जरूरी 1,144 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल जाने के बाद 65 साल के रोमनी को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल हुई । सम्मेलन में कांग्रेस सदस्य पॉल र्यान को उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मंजूरी दी गई।

प्रचार अधिकारियों ने बताया कि रोमनी का नामांकन कल उनके स्वीकृति भाषण के बाद आधिकारिक हो जाएगा। वह गुरूवार के भाषण के बाद ही चुनाव के प्रचार के लिए जुटाए गए धन को खर्च करने के लिए कानूनी तौर पर सक्षम हो पाएंगे। उनकी पत्नी ने टैंपा में कहा कि देश को उनकी जरूरत है और उन्होंने अमेरिकियों से अपील की कि अमेरिका को उपर उठाने के लिए रोमनी को मौका दिया जाए।

मैसेचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी की पत्नी ने महिला वोटरों से सीधी अपील की और उन्हें आश्वस्त किया, आप मिट पर भरोसा कर सकती हैं। पहले से निर्धारित प्रयास के तहत उनकी पत्नी एनी ने कहा, ‘यह वह पुरूष हैं अमेरिका को जिसकी दरकार है। उन्होंने कहा, यह वह पुरूष हैं जो हर दिन उन समस्याओं को हल करने के निश्चय के साथ उठेंगे जिनके बारे में दूसरों का कहना है कि उनका हल संभव नहीं। यह वह पुरूष हैं जो किसी भी अन्य व्यक्ति से ज्यादा मेहनत करेंगे ताकि हम कुछ कम मेहनत कर सकें। एनी ने कहा, यह हमारा देश है। यह हमारा भविष्य है। यह हमारे बच्चे और पोते हैं। आप मिट पर भरोसा कर सकते है। रोमनी की पत्नी ने कहा, उन्हें अमेरिका से प्यार है। वह हमें बेहतर स्थान की ओर ले जाएंगे जैसे उन्होंने मुझे डांस से सुरक्षित घर पहुंचाया। उन्हें वह चांस दीजिए। रोमनी तय कार्यक्रम से पहले सम्मेलन में पहुंचे। उनके प्रचार अभियान की कमान संभाल रही टीम की नजर आइजक तूफान पर है जिसके चलते लुइसियाना में भारी बारिश हुई है।


इससे पहले, रिपब्लिकन पार्टी ने भारत को अमेरिका का भूराजनीतिक सहयोगी और सामरिक व्यापारिक साझेदार बताया और दोनों देशों के बीच कामकाजी संबंध को मजबूत करने और ‘ऐतिहासिक रिश्तों’ को नया रूप देने का आह्वान किया।

टेम्पा में कल शुरू हुए रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा गया, दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में और मजबूत संबंध का हम स्वागत करते हैं। राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनाए गए पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया, ‘‘हम इस बात की घोषणा करते हैं कि भारत हमारा भूराजनीतिक सहयोगी और सामरिक व्यापारिक साझेदार है। पार्टी ने नई दिल्ली को और ज्यादा विदेशी निवेश और व्यापार की ‘इजाजत’ देने के लिए ‘प्रोत्साहित’ करने पर जोर दिया और भारत के सभी धर्मों के अनुयायियों की ‘सुरक्षा’ की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 09:48

comments powered by Disqus