यूएस ले जाया गया था लादेन का शव! - Zee News हिंदी

यूएस ले जाया गया था लादेन का शव!


लंदन : ओसामा बिन लादेन प्रकरण में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण करने वाली एक कंपनी के लीक हुए ईमेल में कहा गया है कि अलकायदा सरगना के शव को समुद्र में गर्क करने की बजाय दफनाने के लिए अमेरिका भेजा गया।

 

ईमेल के मुताबिक पाकिस्तान के ऐबटाबाद परिसर में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था। उसके शव को अमेरिका ले जाकर दफनाया गया।

 

डेली मेल की खबर के मुताबिक विकिलीक्स ने इस ईमेल का खुलासा किया है जिसे हैकर समूह अनानमस ने स्ट्रैटफर से प्राप्त किया था।

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 23:50

comments powered by Disqus