यूएस सांसदों को धमकी भरे पत्र - Zee News हिंदी

यूएस सांसदों को धमकी भरे पत्र

वाशिंगटन : अमेरिका के तीन सांसदों को धमकी भरे पत्र मिले हैं, जिनके अंदर हानि रहित सफेद चूर्ण मौजूद थे। इन पत्रों को भेजने वाले शख्स ने कहा है कि नुकसानदेह पदार्थ सहित और पत्र भेजे जा सकते हैं।

 

सीनेट के एक अधिकारी ने बताया कि पत्र भेजने वाले अज्ञात शख्स ने संकेत दिया है कि अतिरिक्त पत्रों में चूर्ण के रूप में पदार्थ होंगे, जो सीनेट के और अधिक कार्यालयों में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ पत्रों में एक नुकसानदेह पदार्थ था। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के पत्र कुछ अमेरिकी मीडिया संगठनों को भी मिले हैं लेकिन इनमें सफेद चूर्ण नहीं थे।

 

द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स, यूएसए टुडे, फॉक्स न्यूज और नेशनल पब्लिक रेडियो को इस तरह के पत्र मिले हैं। इस बीच, अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि वह हालात से अवगत है और इसके मुताबिक कार्रवाई कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 10:59

comments powered by Disqus