Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:45
वाशिंगटन : ईरान को आर्थिक रूप से कमजोर करने और उसके परमाणु उद्देश्यों पर लगाम लगाने के लिए अमेरिकी सीनेट ने तेहरान पर नया कड़ा जुर्माना लगाने को मंजूरी दी है। प्रमुख देशों और ईरान के बीच कल बगदाद में होने वाली बैठक से पहले सीनेट ने इस पहल का सर्वसम्मति से समर्थन किया।
विधेयक के तहत ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कार्प्स को निशाना बनाया जाएगा। इसके साथ ही जो कंपनियां अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से व्यापार करती हैं उन्हें बताना होगा कि क्या वे ईरान के साथ भी व्यवसाय करती हैं अथवा नहीं। तेहरान के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत उर्जा एवं यूरेनियम का व्यवसाय करने वाली कंपनियों पर भी जुर्माना लगेगा।
विधेयक में उन कंपनियों एवं व्यक्तियों को वीजा नहीं मिलेगा या उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी जो ईरान को प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:29