Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 17:41
काबुल : दक्षिण अफगानिस्तान में रविवार को एक अमेरिकी सैनिक अपने शिविर से बाहर निकला और आम लोगों के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें 15 नागरिक मारे गए। कंधार प्रांत में पंजवाई जिले के दो गांवों के तीन घरों से 16 शवों को गिना है। इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं।
अफगान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस हमले में नौ बच्चे, तीन महिलाएं और तीन पुरूष मारे गए। अफगान अधिकारी ने कहा कि अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई इस घटना पर बहुत नाराज हैं।
इस हमले से अफगानस्तिान और अमेरिका के बीच के रिश्ते और भी तल्ख हो सकते हैं। अफगान राजधानी के निकट एक अमेरिकी अड्डे में कुरान शरीफ की प्रतियां जलाने से रिश्तों में पहले ही तल्खी आ चुकी है।
मृतकों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन नाटो ने कहा है कि उसने सैनिक की एक घटना में गिरफ्तारी की है जिसका नतीजा कंधार प्रांत में अफगान हताहतों में हुआ है। पंजवाइ जिले में नजीबन गांव के एक सरदार हाजी समद ने बताया, मेरे परिवार के 11 लोग मारे गए हैं। सभी मर गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 23:12