Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 13:41
वाशिंगटन : हाइपरसोनिक गति से चलने के लिए बनाए गए अमेरिकी मानवरहित विमान का उड़ान परीक्षण सफल नहीं हो सका। इस परीक्षण की विफलता की जानकारी अमेरिकी वायु सेना ने दी। हाइपरसोनिक का अर्थ ध्वनि की गति से भी छह गुना अधिक होता है।
अमेरिकी वायुसेना द्वारा जारी बयान में कल कहा गया था कि एक्स-51ए नामक वेवराइडर (हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट) का मंगलवार को परीक्षण किया गया। लेकिन नियंत्रण में कुछ खराबी आ जाने के कारण इसकी यह उड़ान कुछ ही सेकंड की रही। इस परियोजना के कार्यक्रम प्रबंधक चार्ली ब्रिंक ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह उड़ान विशेष रूप से डिजाइन किए गए ‘स्क्रैमजेट’ का इंजन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी आंकड़ों से पता चलता है कि हमने इंजन के शुरू होने के लिए जरूरी स्थितियां बना ली थीं। हमें उम्मीद थी कि हमारा परीक्षण सफल होगा।’ इस परीक्षण के लिए पांच मिनट की यह उड़ान दक्षिणी कैलीफोर्निया से भरी गई थी। इसकी गति 7300 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो ध्वनि की गति से भी तेज है।
वेवराइडर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम 6 बजकर 36 मिनट पर बी-52 बमवर्षक से अलग हुआ। वायुसेना के बयान के मुताबिक, रॉकेट बूस्टर से अलग होने के 15 सेकंड बाद ही यह विमान प्रणाली में खराबी के चलते अपना नियंत्रण खो बैठा और लापता हो गया। इस हालिया विफलता के बावजूद पेंटागन के रणनीतिकारों को उम्मीद है कि हाइपरसोनिक विमान अमेरिका की वायुसेना की शक्ति में परिवर्तन लाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:41