Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 19:30
कीव : यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रविवार को एक छोटे विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। आपात मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार यह दुर्घटना बोरोडयांका हवाई अड्डा पर उस वक्त हुई जब यह विमान भारी बारिश और आंधी के बीच उतरने की कोशिश कर रहा था।
यह विमान एक पायलट प्रशिक्षण संस्थान का था और इसमें चालक दल के दो सदस्यों के अलावा 16 पैराशूट जंपर्स सवार थे। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 19:30