Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 22:56
बुडुडा (यूगांडा) : यूगांडा के पर्वतीय हिस्से में स्थित बुडुडा जिले में कल हुए भूस्खलन के बाद करीब 100 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, हालांकि बचावकर्मियों ने आज राहत कार्य शुरू कर दिया और वे मदद के लिए बुलडोजरों के आने इंतजार कर रहे हैं।
सरकारी अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की संख्या जारी नहीं की है लेकिन यूगांडा रेड क्रॉस ने कहा है कि उसने 18 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। लेकिन भूस्खलन की चपेट में आए गांवों में शामिल बुनामुलेम्बवा के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि करीब 100 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं।
यूगांडा के राहत एवं आपदा तैयारी पमंत्री स्टीफन मलिंगा ने कहा, इस बात की आशंका है कि भूस्खलन में 29 मकान और करीब 30 लोग दफन हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 22:56