Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:29

साउ पाउलो: मेयर पद के एक उम्मीदवार को कथित तौर पर गलत तरीके से पेश करने वाले वीडियो यूट्यूब से हटाने से इंकार करने के कारण गूगल ब्राजील के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार करने का ऐलान किया है।
बहरहाल, संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि फैबियो जोस सिल्वा कोएल्हो पर लगा आरोप अत्यंत गंभीर प्रकति का नहीं है, इसलिए वह हिरासत में नहीं रहेंगे।
बयान में कहा गया है कि गूगल ब्राजील के अध्यक्ष द्वारा अदालत में पेश होने की लिखित सहमति जताने के बाद रिहा कर दिया जाएगा।
एक निर्वाचक अदालत ने कहा कि फैबियो जोस सिल्वा कोएल्हो ने कैम्पो ग्रान्दे में मेयर पद के प्रत्याशी एल्सीडेस बेर्नल की छवि खराब करने वाले दो वीडियो न हटा कर अवज्ञा का अपराध किया है।
उन पर लगाए गए अभियोग में कहा गया है कि वीडियो में मेयर पद के प्रत्याशी को गर्भपात कराने, शराब पीने, एक अवयस्क को शारीरिक चोट पहुंचाने, अवैध समृद्धि को बढ़ावा देने और अवमानना तथा समाज के वंचित वर्ग के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के लिए उकसाते हुए दिखाया गया है।
दक्षिण पश्चिमी राज्य मातो ग्रोसो दो सुल के न्यायाधिकरण ने गूगल से कैम्पो ग्रान्दे में या पूरे राज्य में 24 घंटे के लिए यूट्यूब ब्लॉक करने को भी कहा है।
ब्राजील के 5,000 से अधिक शहरों में 7 अक्टूबर को स्थानीय निकाय चुनाव का पहला दौर होगा। जोस सिल्वा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पिछले सप्ताह क्षेत्रीय निर्वाचक न्यायाधिकरण के जज फ्लैवियो साद पेरेन ने जारी किया। एक अन्य जज ने इस सप्ताह गूगल की अपील भी खारिज कर दी।
गूगल का कहना है कि वीडियो नकारात्मक नहीं हैं। इंटरनेट सर्च इंजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूट्यूब पर डाली गई सामग्री के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है। ब्राजील में यूट्यूब पर डाले गए चुनाव प्रचार संबंधी अन्य वीडियो को लेकर भी गूगल ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:29