यूनान की नई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

यूनान की नई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

यूनान की नई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया
एथेंस : यूनान की प्रधानमंत्री एंटोनिस समारास के नेतृत्व वाली नई गठबंधन सरकार ने यहां की संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने सोमवार तड़के जानकारी दी कि गठबंधन में तीन पार्टियां समारास के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेसी, पीएएसओके व डीआईएमएआर शामिल हैं। इन तीनों पार्टियों के सभी 179 सदस्यों ने सरकार का समर्थन किया।

नई सरकार ने यूरोपीय संघ व अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के समक्ष जातायी गई सभी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की बात कही है। यूनान की गठबंधन सरकार दो साल पुराने संकट से निपटने और यूनान को यूरो जोन में बनाए रखने की अपनी नीतियों के आधार पर विश्वास मत हासिल करने में सफल रही है।

तीन दिनों तक चली संसदीय बहस में शामिल 300 सांसदों में से 179 ने गठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान किया। इस गठबंधन का नेतृत्व कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री एंटोनिस समारस के हाथ में है। एंटोनिस ने यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मांगों के साथ-साथ लागू किए गए कठिन नियमों में भी ढील देने का वायदा किया था। एंटोनिस के इस गठबंधन में उनकी कंजर्वेटिव न्यू डेमोक्रेसी पार्टी, समाजवादी पैसोक और डेमोक्रेटिक लेफ्ट शामिल हैं।

मतदान से पहले एंटोनिस ने प्रतिनिधियों को कहा कि आप त्रिदलीय सरकार के उन फैसलों से परिचित हैं कि वह देश की जरूरतों को बदलना और सुधार लाना चाहती है। हमें यूनान की जनता के फैसले के अनुसार यूरो जोन में बने रहना चाहिए। अब संसदीय कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद एंटोनिस के मंत्रिमंडल को यूरोपीय संघ-अंतरराट्रीय मुद्रा कोष के ऋणदाताओं का विश्वास बनाए रखना होगा और आर्थिक संकट से ग्रस्त यूनान को इससे उबारने का काम करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 09:45

comments powered by Disqus