Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 14:18
एथेंस : यूनान में पिछले दिनों हुए चुनाव के बाद सरकार गठित करने की तमाम कोशिशें नाकाम होने के कारण फिर से चुनाव कराने का फैसला किया गया है। अब यहां 17 जून को चुनाव होगा। यहां के काउंसिल ऑफ स्टेट के अध्यक्ष पानागिओतिस कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगे। बीते 6 मई को चुनाव के बाद यहां कोई भी दल सरकार गठित नहीं कर सका था।
गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा यह देश और वित्तीय बाजार नए चुनाव की तिथि जानने का इंतजार कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि यूनान को यूरोपीय क्षेत्र से अलग किया जा सकता है। यहां मितव्ययिता का मुद्दा अहम रहा है और लोगों ने इसके खिलाफ विरोध भी जताया था। अब नई तिथि का ऐलान होने के बाद चुनावों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है।
अब भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि 17 जून के चुनाव के बाद यहां स्थायी सरकार बन पाएगी। प्रमुख दल सीरिजा यूरोपीय संघ-आईएमएफ समझौते का विरोध करता रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 19:48