Last Updated: Monday, October 31, 2011, 17:44

पेरिस : फिलीस्तीन को संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एवं शैक्षिक एजेंसी (यूनेस्को) का पूर्ण सदस्य बनने के लिए हुए महत्वपूर्ण मतदान में जीत मिल गई। इसके साथ ही फिलीस्तीन को अलग राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र महासभा की पूर्ण सदस्यता के लिए जारी लड़ाई में प्रतीकात्मक जीत मिल गयी फिलीस्तीन को यूनेस्को का पूर्ण सदस्य बनाने के लिए पेश प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस प्रस्ताव का 107 देशों ने समर्थन किया, 14 ने विरोध किया जबकि 52 देशों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
यूनेस्को के पेरिस स्थित मुख्यालय में मतदान के समय मौजूद रहे फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल मलकी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया जिससे फिलीस्तीन के कुछ अधिकारों को समर्थन मिलेगा। वहीं इजरायल ने कहा कि इस कदम ने शांति के लिए आशा को क्षति पहुंची है।
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह एकतरफा फिलीस्तीनी दांव है जिससे कोई जमीनी परिवर्तन नहीं होगा लेकिन इससे शांति समझौते की संभावना समाप्त हो जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 23:14