Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 19:12

तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का कहना है कि उनका देश बगैर किसी के सामने झुके यूरेनियम संवर्धन के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और उसके लिए सौ से ज्यादा ऐसी इकाइयां काम कर रही हैं ।
ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामनेइ और सत्ता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कल देर रात अहमदीनेजाद ने कहा, संवर्धन इकाइयों में 11,000 सेन्ट्रीफ्यूग काम कर रही हैं ।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) की 25 मई की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अंतिम बार कहा था कि देश में 10,000 से ज्यादा सेन्ट्रीफ्यूग काम कर रहे हैं ।
अहमदीनेजाद के इस बयान में कहीं भी देश के दो यूरेनियम संवर्धन इकाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है । ईरान में एक इकाई नतान्ज में है और दूसरी भूमिगत बंकर में फोर्दो में बनी हुई है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 19:12